बेटा ये सामान भारी है, तेरा भाई उठा लेगा ! - वैभव की डायरी
12 Apr, 2024
तस्वीर AI द्वारा बनाई गई है
बेटा ये सामान भारी है, तेरा भाई उठा लेगा !
ये वाक्य भारत के घरों में सामान्य- सा हो गया है। एक लड़की से ये अपेक्षा ही नहीं कि जाती कि वह भारी सामान उठाए, रात में कोई काम हो तो बेटे की तरह बाहर जाए, सुरक्षा की दृष्टि से भी लड़कियों को कहीं-ना-कहीं पीछे कर दिया जाता है। पर क्या हम एक पूरी कौम को अयोग्य घोषित नहीं कर रहे हैं ?
बहन को ट्यूशन जाना है, तो क्यों भाई उसे लेने और छोड़ने जाएगा ? हम कब तक लड़कियों की लड़ाई में पुरुषों को उनका कवच बनाते रहेंगे ? कब तक भरे दरबार में द्रोपदी के चीर हरण पर पांडवों से ये अपेक्षा की जाएगी कि वें इस अनाचार को रोकेंगे ? क्या महाभारत काल में हस्तिनापुर के महल में महिलाओं की कमी थी ? या हमने कभी महिलाओं में ये विश्वास ही नहीं जगाया कि वें अपनी सुरक्षा या अपनी लड़ाई खुद लड़ सकें ?
इस विषय पर पुष्यमित्र उपाध्याय ने बहुत सुंदर लिखा है :-
Write a comment ...